लखनऊ

UP Flood: यूपी में बारिश और बिजली से सात की मौत, योगी सरकार देगी 4 -4 लाख मुआवजा

UP Floods: मुख्यमंत्री ने शोक जताया, मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान। बाढ़ और बारिश से 17 की मौत, राहत और बचाव कार्य तेज।

लखनऊSep 14, 2024 / 12:57 pm

Ritesh Singh

UPWeatherAlert

 UP Floods: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने से बीते 24 घंटों में सात लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और आकाशीय बिजली से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें छह मौतें बारिश के कारण और एक मौत बिजली गिरने से हुई है। मृतकों में कन्नौज, मथुरा, इटावा, बुलंदशहर, अमरोहा और गाजियाबाद के लोग शामिल हैं, जबकि श्रावस्ती में आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

UP Police Alert: बारावफात जुलूस को लेकर नई परंपरा की अनुमति नहीं – डीजीपी

बाढ़ से 17 मौतें, 11 जिले अब भी बाढ़ की चपेट में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात कर दी गई हैं ताकि राहत कार्यों में किसी तरह की रुकावट न आए।
यह भी पढ़ें

Good News: अब रोडवेज बसों में यात्री सो कर कर सकेंगे यात्रा, जानिए विभाग का प्लान 

बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ी राहत टीमें

बाढ़ के कारण प्रदेश के कुल 37 जिलों में से फिलहाल 11 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक बाढ़ से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,056 मकानों को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। फर्रुखाबाद, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, जालौन, सीतापुर, बांदा, और पीलीभीत में एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं, जो राहत कार्यों में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें

UP Barish Alert: अगले 18-24 घंटों में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Flood: यूपी में बारिश और बिजली से सात की मौत, योगी सरकार देगी 4 -4 लाख मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.