लखनऊ

  UP Farmers Alert: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! 23 अक्टूबर तक पाएं कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान, जल्द करें आवेदन  

UP Farmers Alert: किसानों के लिए खुशखबरी दीपावली से पहले करें आवेदन।10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर आवेदन के लिए शुरू हुई बुकिंग प्रक्रिया। आईये जानते हैं किस प्रकार से करना हैं आवेदन।

लखनऊOct 10, 2024 / 04:30 pm

Ritesh Singh

2500 रुपये देनी होगी बुकिंग धनराशि

UP Farmers Alert: योगी सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसमें कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की पहल अहम है। 10 हजार से लेकर लाखों रुपये तक अनुदान वाले यंत्रों के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, और किसान 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं में कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग और थ्रेसिंग फ्लोर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इच्छुक किसानों को आवेदन के लिए www.agriculture.up.gov.in पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें

House Tax Bill: हाउस टैक्स बिल अब WhatsApp पर,नगर निगम की डिजिटल पहल से भवन स्वामियों को राहत 

डबल इंजन सरकार कर रही है किसानों का उत्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में, राज्य सरकार कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के तहत कृषि रक्षा उपकरणों, कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेसिंग फ्लोर और स्मॉल गोदाम के लिए किसानों को अनुदान दे रही है। किसानों को यह अवसर दिया जा रहा है कि वे 23 अक्टूबर तक आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़ें

UP परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का बड़ा ऐलान: कुंभ में नहीं चलेंगी पेट्रोल-डीजल बसें, 7 हजार नई इलेक्ट्रिक और CNG बसों की होगी खरीदारी

योगी सरकार की यह योजना किसानों को आधुनिक यंत्रों से खेती में सुधार करने और उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगी। सरकार चाहती है कि राज्य के किसान आधुनिक तकनीक और यंत्रों का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को www.agriculture.up.gov.in पर जाकर ‘यंत्र पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा। किसानों को अपने या परिवार के मोबाइल नंबर से ही आवेदन करना होगा, और इसके बाद कृषि बिल को बुकिंग की तारीख से 10 दिन के भीतर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें

RIP Legend Ratan Tata: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा लखनऊ और यूपी को दिल दे बैठे और मिलने चिनहट आए

बुकिंग धनराशि और प्रक्रिया

10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपये की बुकिंग धनराशि रखी गई है, जबकि एक लाख से अधिक के अनुदान वाले यंत्रों के लिए यह राशि 5000 रुपये है। अगर कोई किसान ई-लॉटरी में चयनित नहीं होता है या लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो उसकी बुकिंग राशि वापस कर दी जाएगी।

ई-लॉटरी प्रक्रिया

23 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलती रहेगी, और उसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों का चयन करेगी। इसके अलावा, चयनित लाभार्थियों के अतिरिक्त 50% किसानों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Lucknow Public Parks Ticket: लखनऊ के एलडीए के पार्कों में प्रवेश हुआ महंगा, टिकट दरों में वृद्धि

चयनित लाभार्थियों को कृषि यंत्र क्रय कर संबंधित दस्तावेज, फोटो, और सीरियल नंबर विभागीय पोर्टल पर 30 दिन के भीतर अपलोड करने होंगे, जबकि कस्टम हायरिंग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक के लिए 45 दिन का समय दिया जाएगा। ई-लॉटरी के लिए स्थल, तिथि, और समय की जानकारी आवेदकों को उप कृषि निदेशक द्वारा दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें

योगी सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले, किसान को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाना होगा।

‘यंत्र पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करें

होमपेज पर ‘यंत्र पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

सभी आवश्यक जानकारी भरें

आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें। इसमें किसान का नाम, मोबाइल नंबर, परिवार का विवरण, और आधार कार्ड जैसी जानकारी शामिल होगी।

मोबाइल नंबर से आवेदन करें

किसान को अपने या परिवार के मोबाइल नंबर से ही आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा।

कृषि बिल अपलोड करें

बुकिंग की तिथि से 10 दिन के भीतर कृषि यंत्र का बिल पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। अगर निर्धारित समय में बिल अपलोड नहीं किया गया तो बुकिंग निरस्त हो जाएगी।

बुकिंग राशि का भुगतान करें

10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के अनुदान वाले यंत्रों के लिए बुकिंग राशि 2500 रुपये होगी, जबकि 1 लाख रुपये से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए 5000 रुपये जमा करनी होगी। यह राशि ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।

ई-लॉटरी के लिए प्रतीक्षा करें

अगर आवेदन संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक हो जाती है, तो ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को मोबाइल पर सूचित किया जाएगा।

लाभार्थी चयन होने के बाद यंत्र खरीदें

चयनित होने के बाद किसान निर्धारित समय सीमा के भीतर यंत्र खरीद सकते हैं। यंत्र की खरीद के बाद क्रय रसीद, यंत्र की फोटो, और संबंधित दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से किसान आसानी से कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं और खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अपने उत्पादन को बढ़ा सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow /   UP Farmers Alert: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! 23 अक्टूबर तक पाएं कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान, जल्द करें आवेदन  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.