लखनऊ

UPPCL ने बिजली उपभोक्ता के लिए शुरू की वाट्सएप बिजनेस सर्विस, घर बैठे मिलेंगी ये 5 सुविधाएं

uttar pradesh power corporation limited ने Electricity Consumers के लिए शुरू की खास सेवा, अब वाट्सएप पर सकेंगे बिजली का बिल

लखनऊMay 31, 2021 / 01:25 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के अच्छी खबर है। उपभोक्ता अब बिजली का बिल (up electricity bill) आप अपने वाट्सएप नंबर पर भी पा सकेंगे। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए वाट्सएप बिजनेस सेवा शुरू की है। पहले चरण में यह सुविधा स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इसके बाद गैर स्मार्ट मीटर से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को भी यह सुविधा मिलेगी। हालांकि, कानुपर के बिजली उपभोक्ताओं को इस सुविधा के लिए अभी इंतजार करना होगा।
यूपीपीसीएल (uttar pradesh power corporation limited) की वाट्सएप बिजनेस सेवा में उपभोक्ताओं को पांच सुविधाएं मिलेंगी। इनमें बिजली का बिल, नए कनेक्शन, खराब मीटर, बिल संशोधन व बिजली सप्लाई में व्यवधान की शिकायत शामिल हैं। बिजली विभाग की इन सुविधाओं लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं अपने बिल के 10 अंक का अकाउंट आईडी बिजली विभाग के नंबर पर वाट्सएप करना पड़ेगा। पूर्चांचल के उपभोक्ता- 8010968292 पर, मध्यांचल के उपभोक्ता- 8010924203 पर, पश्चिमांचल के उपभोक्ता- 7859804803 पर और दक्षिणांचल के उपभोक्ता 8010957826 नंबर पर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बिजली उपभोक्ता न हों परेशान, अब ऐसे कम होगा आपके घर का बिजली का बिल



उपभोक्ताओं के नंबर पर भेजा जा रहा है मैसेज
बिजली विभाग (UPPCL) की वाट्सएप बिजनेस सेवा का मैसेज प्रदेश भर के 1.40 लाख पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। इसके जरिए बिजली उपभोक्ताओं से इस सर्विस से जुड़ने को कहा जा रहा है। उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन, खराब मीटर, बिल न मिलने व बिजली सप्लाई ठप होने की शिकायत दर्ज कराने से पहले वाट्सएप सेवा नंबर पर बताना होगा कि वह शहरी उपभोक्ता है या ग्रामीण। उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से वाट्सएप सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, घर बैठे उठाइये इस सुविधा का लाभ



Hindi News / Lucknow / UPPCL ने बिजली उपभोक्ता के लिए शुरू की वाट्सएप बिजनेस सर्विस, घर बैठे मिलेंगी ये 5 सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.