यूपी में चुनाव लड़ने के सवाल पर यूपी कांग्रेस प्रभारी ने कहा, ये आगे देखा जाएगा। मैं यहां काम कर रही हूं और लगातार काम करती रहूंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडीडेट होंगीं? इस पर उन्होंने कहा, आपको अभी से क्यों बता दें? आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा इस बार का चुनाव अलग होगा। पार्टी की सत्ता में वापसी स्थानीय कांग्रेसियों के बूते होगी।
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही योगी सरकार, जहां हिंसा हुई रद्द हों चुनाव- प्रियंका गांधी
टिकट वितरण में सबकी रायबैठक में शामिल प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि टिकट वितरण में युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। सबकी राय के बाद ही प्रत्याशी तय होगा। सीटवार ऐसे ‘जिताऊ’ कैंडिडेट की तलाश है जो जमीन पर उतरकर संघर्ष कर सकें। कांग्रेस को आगे ले सकें और वोटबैंक को बढ़ा सकें।
शुक्रवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी के मौन धरने पर एफआईआर दर्ज हो गई है। हजरतगंज पुलिस ने यह एफआईआर बगैर सूचना और इजाजत के धरना देने पर दर्ज की है। उन पर कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप भी लगा है।