इससे पहले शनिवार को प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बिना रुके, बिना डरे 24 घंटे तक काम करने का आह्वान किया। पिछले डेढ़ साल की पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने न्याय पंचायत स्तर तक संगठन पहुंचाया है। इस पर हर कांग्रेसी को गर्व होना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़े हैं। कहा कि अगर एकजुट होकर जी-जान से अगले सात महीने हमने काम किया तो विधानसभा चुनाव में अच्छे नतीजे मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नये पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें
प्रियंका को ‘मांझी’ की तलाश, खुद की भूमिका पर बोलीं अभी क्यूं बताऊं
सभी कार्यकर्ताओं के पास है प्रियंका का वाट्सएप नंबर
कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के संदर्भ में प्रियंका गांधी ने कहा कि बीते दिनों में वह भले ही लखनऊ दौरे पर नहीं आई हैं, लेकिन वह हर कार्यकर्ता के संपर्क में रही हैं। कहा कि जिलों में सभी कार्यकर्ताओं के पास उनका वाट्सएप नंबर है, जिस पर बात होती रहती है।
पत्रकारों से नाश्ते पर चर्चा
रविवार को कैंट स्थित नसीमु्द्दीन सिद्दीकी के आवास पर प्रियंका गांधी ने पत्रकारों को नाश्ते पर बुलाकर ‘अनऑफिशियल’ बैठक की। वह हर एक एक टेबल पर जाकर पत्रकारों से मिलीं और उनके सवालों का जवाब दिया। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, और कांग्रेस के अन्य नेता रहे। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि यह पूरी चर्चा अनऑफिशियल है।
रविवार को कैंट स्थित नसीमु्द्दीन सिद्दीकी के आवास पर प्रियंका गांधी ने पत्रकारों को नाश्ते पर बुलाकर ‘अनऑफिशियल’ बैठक की। वह हर एक एक टेबल पर जाकर पत्रकारों से मिलीं और उनके सवालों का जवाब दिया। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, और कांग्रेस के अन्य नेता रहे। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि यह पूरी चर्चा अनऑफिशियल है।