में अब सात महीने से भी कम का समय बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने युपी विधानसभा इलेक्शन से पहले गठबंधन के लिए नए साथियों को तलाशना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तमाम छोटी-छोटी पार्टियों को अपने पाले में लाना शुरू भी कर दिया है। सपा फिलहाल बड़ी पार्टियों से दूरी बनाकर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly election 2022) की रणनीति बना रही है। सूत्रों की अगर मानें तो अखिलेश यादव बीजेपी को प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने से रोकने के लिए अपना दल (सोनेलाल) को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh Assembly election 2022 : असंतुष्टों ने निकाली मन की गुबार, बैठक में दोनों डिप्टी सीएम भी थे मौजूद
अनुप्रिया से गठबंधन की जुगत में जुटे अखिलेश यादव ने इसके लिए कई नेताओं को लगा रखा है। यहां तक कि दोनों बड़े नेताओं के बीच इसको लेकर चर्चा भी हो रही बहै। हालांकि अभी बड़ा सवाल ये है कि क्या अपना दल (एस) की नेता और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए का साथ छोड़कर, अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करेंगी। दोनों दलों के बीच बातचीत शुरुआती दौर में है। दोनों ही पार्टियों की ओर से कोई भी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन उस समय सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब अखिलेश यादव बड़ी पार्टियों से दूरी बनाकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। यह भी पढ़ें