लखनऊ

Lucknow 9 Assembly seats Highlights: राजधानी में भाजपा का वर्चस्व, अपने गढ़ को बचाने की चुनौती, जानें क्या है समीकरण

Lucknow 9 Assembly seats Highlights and details पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ के कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो 58.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत को 70 प्रतिशत से अधिक कराने पर बल दिया जा रहा है। वर्तमान में 3804114 मतदाता हैं, जिसमें 2026589 पुरुष मतदाता, 1777319 महिला मतदाता हैं, जिलो में 206 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं, 80 से 90 वर्ष आयु वर्ग के 49508, 90 से 100 वर्ष आयु वर्ग के 8456, 100 से अधिक आयु वर्ग के 693 मतदाता हैं। 35044 नए वोटर हैं।

लखनऊJan 23, 2022 / 03:04 pm

Prashant Mishra

Lucknow 9 Assembly seats Highlights and details प्रदेश की राजधानी को भाजपा का गढ़ माना जाता है पिछले विधानसभा चुनाव में राजधानी की नौ विधानसभा सीटों में से आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। एक सीटो को सपा के अंबरीश पुष्कर ने 71574 मतों से जीती थी। इस सीट पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो भाजपा मलिहाबाद में जय देवी कौशल ने 94677, बीकेटी में अविनाश त्रिवेदी ने 96482, सरोजनीनगर में स्वाति सिंह ने 108506, लखनऊ पश्चिम में सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने 93022, लखनऊ उत्तर में डॉ नीरज बोरा ने 109315, लखनऊ पूर्व में आशुतोष टंडन ने 135167, लखनऊ मध्य में बृजेश पाठक ने 78400 व लखनऊ कैंट में रीता बहुगुणा जोशी ने 95402 मतों से जीत दर्ज की थी। रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से सुरेश चंद्र तिवारी ने उपुचनाव में भाजपा के टिकट से जीत दर्ज कराई।
ये है मतदाताओं की संख्या

पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ के कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो 58.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत को 70 प्रतिशत से अधिक कराने पर बल दिया जा रहा है। वर्तमान में 3804114 मतदाता हैं, जिसमें 2026589 पुरुष मतदाता, 1777319 महिला मतदाता हैं, जिलो में 206 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं, 80 से 90 वर्ष आयु वर्ग के 49508, 90 से 100 वर्ष आयु वर्ग के 8456, 100 से अधिक आयु वर्ग के 693 मतदाता हैं। 35044 नए वोटर हैं।
विधानसभावार स्थित‌ि

विधानसभा- मलिहाबाद

विधायक- जय देवी (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 190794

महिला मतदाता- 165831

थर्ड जेंडर- 32

कुल मतदाता- 356657

2017 का मत प्रतिशत- 66.82 प्रतिशत

ये हैं चुनौतियां- फलपट्टीके रूप में जानी जाने वाली विधानसभा की पहचान काकोरी शहीद स्मारक, केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान व बराह देवी मंदिर से होती है। यहां प्रमुख मुद्दों की बात करें तो बागवान अभावों में काम करने को मजबूर हैं। बागवान हर वर्ष नकली दवाओं वदैवीय आपदा की मार झेलते हैं। जिससे उनकी आय पर सीधा असर पड़ता है।
विधानसभा- बख्शी का तालाब

विधायक- अविनाश त्रिवेदी

पुरुष मतदाता- 240176

महिला मतदाता- 211537

थर्ड जेंडर- 13

कुल मतदाता- 451726

2017 का मत प्रतिशत- 66.78

क्या है चुनौतियां- इस विधानसभा की पहचान प्राचीन मां चंद्रिका देवी मंदिर, 51 शक्ति पीठ तीर्थ व एयरफोर्स स्टेशन से प्रमुख रूप से होती है। यहां, अस्ती रोड फ्लाईओवर, आईआईएम फ्लाईओवर, इटौंजा रेलवे स्टेशन की स्थापना, छुट्टा जानवरों से किसान की फसलों को नुकसान, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की मांग, बेरोजगारी, रेठ नदी का विकास सहित अन्य बुनियादी मुद्दे प्रमुख हैं।
विधानसभा- सरोजनीनगर

विधायक- स्वाति सिंह (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 299811

महिला मतदाता- 257541

थर्ड जेंडर- 24

कुल मतदाता- 557376

2017 का मत प्रतिशत- 58.40

क्या है चुनौतियां- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, एसजीपीजीआई व बिजली पासी किला से इस विधानसभा क्षेत्र की पहचान होती है। यहां बदालीखेड़ा में सीवर लाइन की मांग, किसान पथ निर्माण से प्रभावित किसानों को ससमय मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी, क्षेत्र में फ्री होल्डकालोनियों के अन्दर सड़क,सीवरव पेयजल की सुविधा प्रदान करना प्रमुख चुनौतियां होंगी।
विधानसभा- लखनऊ पश्चिम

विधायक- सुरेश श्रीवास्तव (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 233451

महिला मतदाता- 200179

थर्ड जेंडर- 38

कुल मतदाता- 433668

2017 का मत प्रतिशत- 56.71

क्या हैं चुनौतियां- टिकैतराय तालाब, शीतला देवी मंदिर, इमामबाड़ा, कश्मीरी मोहल्ला व सआदतगंज इस विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख पहचान हैं। यहां राजाजीपुरमसे मुख्य शहर की ओर हजरतगंज वविधानभवनजाने के लिए मुख्य संपर्कमार्ग का अभाव है। वहीं, हैदर कैनालके ऊपर से पुल बनने का प्रस्तावठंडा पड़ा है। प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्रों की कमी,कैंपवेलरोड का चौड़ीकरण, आसपास कीअनियोजित कॉलोनियों का विकास।, पुराने लखनऊ में पेयजल व बिजली की समस्या प्रमुख दिक्कतें हैं।
विधानसभा- लखनऊ उत्तर

विधायक- डॉ नीरज बोरा (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 245174

महिला मतदाता- 212136

थर्ड जेंडर- 26

कुल मतदाता- 457336

2017 का मत प्रतिशत- 53.62

क्या हैं चुनौतियां -बड़ा इमामबाड़ा व घंटाघर से इस विधानसभा क्षेत्र को पहचाना जाता है। यहां फैजुल्लागंज में बारिश व गोमतीनदी का जलभराव,पीपेवाले पुल की जगह स्थायी पुलबनाने और बिजली,पानीव सड़क निर्माण की समस्याएं प्रमुख हैं। लंबे अरसे के बादभी खदरा,त्रिवेणीनगर,फैजुल्लागंज,डालीगंज,दौलतगंज,भरतनगर,मड़ियांव आदि इलाकों का विकास प्रमुख चुनौती रहेगी।
विधानसभा- लखनऊ पूर्व

विधायक- आशुतोष टंडन (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 237602

महिला मतदाता- 213788

थर्ड जेंडर- 18

कुल मतदाता- 451408

2017 का मत प्रतिशत- 53.14

क्या हैं चुनौतियां- एचएएल, बादशाहनगर, हनुमान सेतु व अलीगंज हनुमान मंदिर से इस क्षेत्र की पहचान है। यहां जर्जर प्रमुख सड़कों का निर्माण, जलभराव, बालिकाओं के लिए सरकारीउच्च शिक्षण संस्थान का अभाव, पेयजल व विस्तारित क्षेत्रके लिए सुविधाओं की कमी दूर करना प्रमुख चुनौती रहेगी।
विधानसभा- लखनऊ मध्य

विधायक- बृजेश पाठक (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 195058

महिला मतदाता- 173347

थर्ड जेंडर- 06

कुल मतदाता- 368411

2017 का मत प्रतिशत- 50.77

क्या हैं चुनौतियां-ब्रिटिशआर्किटेक्चर पर विकसितहजरतगंज,अमीनाबाद मार्केट,लामार्टकालेज,केडीसिंह बाबू स्टेडियम, कैसरबाग,जियामऊ व मार्टिनपुरवा से विधानसभा क्षेत्र पहचाना जाता है। यहां सड़क पर अतिक्रमण,अनियोजित पार्किंग, बिजलीसंकट,खराबसड़कें वजलआपूर्ति की समस्या को दूर करने की चुनौती रहेगी।
विधानसभा- लखनऊ कैंट

विधायक- सुरेश चंद्र तिवारी (भाजपा)

पुरुष मतदाता- 195392

महिला मतदाता- 169828

थर्ड जेंडर- 21

कुल मतदाता- 365241

2017 का मत प्रतिशत- 65.20

क्या हैं चुनौतियां- भारतीय सेना की सबसे बड़ी कमान सेंट्रल कमांड के मुख्यालय से इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है। यहां
सड़कोंकी जर्जर दशा,लोगोंके पीने के लिए पेयजल का अभाव,आजादी के बाद से सीवरकी समस्या व जलभराव की समस्या से निपटना प्रमुख चुनौती है।

विधानसभा- मोहनलालगंज

विधायक- अंबरीश पुष्कर (सपा)

पुरुष मतदाता- 189131
महिला मतदाता- 173132

थर्ड जेंडर- 28

कुल मतदाता- 362291

2017 का मत प्रतिशत-56.11

क्या हैं चुनौतियां- इस क्षेत्र की पहचान काशीश्वर शिव मंदिर व राधा स्वामी सत्संग आश्रम से होती है। यहां आबादी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों की कमी, सिंचाई के साधनों का अभाव, पीएचसी व सीएसची में डॉक्टरों व दवाओं की कमी, उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं के शिक्षण संस्थान के अभाव को दूर करना प्रमुख चुनौतियां हैं।

Hindi News / Lucknow / Lucknow 9 Assembly seats Highlights: राजधानी में भाजपा का वर्चस्व, अपने गढ़ को बचाने की चुनौती, जानें क्या है समीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.