लखनऊ

UP Education Scheme 2025 : यूपी के 44 जिलों में बनेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल, शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

UP Education Scheme: उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा दी जाएगी। स्मार्ट क्लास, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाओं के साथ 1500 विद्यार्थियों के लिए 42 आधुनिक कक्ष बनाए जाएंगे।

लखनऊJan 05, 2025 / 09:49 am

Ritesh Singh

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना: शिक्षा का नया युग

 UP Education Scheme: उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों का निर्माण होने जा रहा है। इस योजना के तहत, प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे दी जाएगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास, स्किल हेल्प सेंटर, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, स्टाफ के लिए आवास भी बनाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना को ओएनजीसी अपने CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत वित्तीय सहयोग देगा।
यह भी पढ़ें

Lucknow Zoo: चिड़ियाघर को मिले पांच नए बैट्री वाहन, बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों में 42 आधुनिक कक्षों के साथ 1500 विद्यार्थियों के पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी। यह योजना प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगी। इन स्कूलों के निर्माण से छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों की विशेषताएं

प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक शिक्षा
इन स्कूलों में बच्चों को प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दी जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी पूरी शिक्षा यात्रा को एक ही स्थान पर पूरा करने का अवसर मिलेगा।
अत्याधुनिक सुविधाएं
मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब के अलावा, बहुउद्देशीय हॉल भी होंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। इसके साथ ही, स्किल हेल्प सेंटर बच्चों के कौशल विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
स्टाफ के लिए आवास
इन स्कूलों में स्टाफ के लिए आवास की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि शिक्षकों को यात्रा की समस्या न हो और वे छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षा दे सकें।

1500 विद्यार्थियों की क्षमता
हर स्कूल में 42 आधुनिक कक्षों के साथ 1500 विद्यार्थियों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी। यह स्कूल बड़े पैमाने पर छात्रों को शिक्षा देने की क्षमता रखेंगे।
यह भी पढ़ें

UP Transport: 20 से कम यात्री होने पर रद्द होंगी रोडवेज की बसें: ठंड में परिवहन निगम का नया फैसला

निर्माण स्थान और लागत
प्रत्येक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह स्कूल मुख्य रूप से 5 एकड़ भूमि पर बनाए जाएंगे, जो परिषदीय स्कूलों में निर्मित होंगे।
निर्माण होने वाले जिलों की सूची
मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों का निर्माण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया जाएगा। इन जिलों में शामिल हैं:

.रामपुर
.हाथरस
.भदोही
.बदायूं
.बहराइच
.अंबेडकरनगर
.अमेठी
.अमरोहा
.औरैया
.बागपत
.बलिया
.बाराबंकी
.बिजनौर
.बुलंदशहर
.चंदौली
.चित्रकूट
.इटावा
.फर्रुखाबाद
.फिरोजाबाद
.नोएडा
.गाजियाबाद
.गाजीपुर
.हमीरपुर
.हापुड़
.हरदोई
.जालौन
.कानपुर देहात
.कासगंज
.कौशांबी
.लखीमपुर
.कुशीनगर
.ललितपुर
.महाराजगंज
.मैनपुरी
.मऊ
.मुजफ्फरनगर
.प्रतापगढ़
.रायबरेली
.संभल
.संत कबीर नगर
.शाहजहांपुर
.श्रावस्ती
.सीतापुर
.सुल्तानपुर

UP Education Scheme
ओएनजीसी का वित्तीय सहयोग
यह परियोजना ओएनजीसी द्वारा अपने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत वित्त पोषित की जाएगी। यह कदम ONSGC की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, जो समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उठाया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की भूमिका
बेसिक शिक्षा विभाग इस योजना के तहत मॉडल विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना से न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि यह प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र को भी नई दिशा प्रदान करेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Education Scheme 2025 : यूपी के 44 जिलों में बनेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल, शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.