ये भी पढ़ें- हाथरस मामलाः एसपी, डीएसपी, सीओ पर गिरी गाज, सभी हुए सस्पेड, कई पुलिसकर्मियों का होगा नार्को टेस्ट एक दिन में आए 3,946 मामले- यूपी में शुक्रवार को 3,946 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,06,995 लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें कुल 3,51,966 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 86.47 फीसदी है। वहीं 49,112 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। 5917 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश के 1,28,604 क्षेत्रों में 3,96,629 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,58,52,662 घरों के 12,81,38,151 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,62,212 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,04,26,042 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।