डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी डिप्टी सीएम डॉ. शर्मा ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज मेरा और मेरी पत्नी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं। मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो भी जांच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें।
आम से लेकर खास, सभी संक्रमित आपको बता दें कि कि कोरोना संक्रमण की जद में अब आम से लेकर खास तक सभी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत कई दूसरे मंत्री और विधायक भी संक्रमित हो गए हैं। कई सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आलम यह है कि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। साथ ही यूपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से हालात संभलने की जगह लगातार बिगड़ रहे हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 33,214 नए मरीज मिले हैं जबकि 187 लोगों की मौत हुई है। जबकि प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2,42,265 है और अब तक 10,346 लोगों की मौत हो चुकी है।