लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ में बनेगी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस

इस संबंध में रक्षा शोध एवं निर्माण संगठन (डीआरडीओ) ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग से जमीन लेने की इच्छा जाहिर की है।

लखनऊAug 25, 2021 / 08:56 pm

Nitish Pandey

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस बनेगी। ब्रह्मोस एरोस्पेस के महानिदेशक सुधीर कुमार मिश्र ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकत कर कार्ययोजना की जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। ब्रह्मोस को रूस के साथ मिलकर विकसित किया गया है। तीनों सेनाएं इसका इस्तेमाल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के आरोपी पूर्व इंस्पेक्टर की खातिरदारी करनी पड़ी महंगी, दो पुलिसकर्मियों को कमिश्नर ने दी सजा

डीआरडीओ ने जाहिर की जमीन की इच्छा

इस संबंध में रक्षा शोध एवं निर्माण संगठन (डीआरडीओ) ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग से जमीन लेने की इच्छा जाहिर की है। 200 एकड़ में बनने वाली इस इकाई में 300 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। डीआरडीओ के महानिदेशक ने उत्तर प्रदेश में और भी हथियारों के निर्माण की इच्छा जाहिर की है।
जमीन मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य

डीआरडीओ के महानिदेशक सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि यूपी सरकार से जमीन मिलने के तीन महीने के भीतर निर्माण शुरू हो जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि डीआरडीओ के पास तीनों सेनाओं से 42 हजार करोड़ रुपए के 1600 मिसाइलों के ऑर्डर हैं। 2024-25 से उत्तर प्रदेश में हर साल 100 मिसाइलें बनेंगी। इससे चार वर्षों में उत्तर प्रदेश को करीब 1440 करोड़ रुपए जीएसटी के तौर पर मिलेंगे।
भूमि आवंटन पर हुई चर्चा

मंगलवार को ब्रह्मोस अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के महानिदेशक डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बताया कि नवीन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए स्थान का चयन और भूमि आवंटन पर गहन विचार-विमर्श किया गया है।
यह भी पढ़ें

खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा कलश, जेसीबी ड्राइवर कलश लेकर फरार

Hindi News / Lucknow / यूपी की राजधानी लखनऊ में बनेगी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.