यूपी में कुल एक्टिव कोविड केस 266 बीते 24 घंटों में 1,91,428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। 12 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक होकर घर लौट गए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16,87,657 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें
Coronavirus Update : यूपी में आज रात से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या है नई गाइडलाइंस
गौतम बुद्ध नगर में 12 कोरोना वायरस संक्रमित गौतम बुद्ध नगर में 12 कोरोना वायरस संक्रमितों का पता चला। इसके बाद गाजियाबाद में नौ, लखनऊ में आठ, कानपुर नगर व झांसी में चार-चार औक प्रयागराज में तीन मरीज मिले। 6.73 करोड़ को टीके की दोनों डोज अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, अब तक प्रदेश में 6 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है। 12.41 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते यूपी आएंगे तो लेंगे फैसला चुनाव टाले जाएं या नहीं : सीईसी सुशील चंद्रा टीकाकरण तथा टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश नम्बर वन अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में 19, करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण हो चुका है। 9 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है।