लखनऊ

यूपी में पहले चरण का टीकाकरण शनिवार से, जानें लखनऊ में कहां लगेगी वैक्सीन

– पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन
 

लखनऊJan 15, 2021 / 04:22 pm

Abhishek Gupta

Corona vaccine

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका पूरे देश को इंतेजार था। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) टीकाकरण अभियान शनिवार (16 जनवरी) से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसका शुभारंभ करेंगे और प्रदेश के सबसे पहले नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा, जिसकी तैयारियों बीते कई दिनों से चल रही थी। पहले दिन राज्य के 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अधिकारियों की मानें तो, इनमें सबसे पहले सीएमओ, डीआईओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी एसीएमओ की बारी आएगी। उसके बाद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का नंबर आएगा। टीकाकरण के लिए प्रदेश में कुल 1500 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 317 केंद्रों पर पहले दिन टीकाकरण होगा, जिसका समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है। हर केंद्र पर एक-एक बूथ बनाया गया है और हर बूथ पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में कोरोना की 10,55,500 वैक्सीन आई हैं जो सभी 75 जिलों में भेजी जा चुकी है। स्वास्थ्य व पुलिस महकमे की कडी़ निगरानी में टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह इसको लेकर जरूरी गाइडलाइन भी जारी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी की राजनीति में बाहरियों की एंट्री, आप व एआईएमआईएम भी दम दिखाने को तैयार, बढ़ी सरगर्मी

वाराणसी-झांसी के लाभार्थियों से करेंगे संवाद-

शनिवार को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री टीका लगवाने वाले चुनिंदा स्वास्थ्य कमियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। वर्चुअल माध्यम से वाराणसी के जिला महिला अस्पताल और झांसी के एमएलबी मेडिकल कॉलेज में मौजूद लाभार्थियों से बात करेंगे। इसके उपरांत स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण के दौरान सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और कोल्ड चेन की व्यवस्था भी कर ली गई है। सबसे पहले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कस को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार ने सभी से सतर्क रहने और वायरस के खिलाफ सावधानी बरतने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- अंतर-धार्मिक विवाहों पर कोर्ट का बड़ा फैसला, शादी से पहले नोटिस लगाना व आपत्ति मंगाना गलत

लखनऊ में इन केंद्र पर टीकाकरण-
शनिवार को लखनऊ में होने वाले टीकाकरण अभियान में अब पहले की तुलना में कम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। पूर्व में 16 केंद्रों पर 1600 लोगों का टीकाकरण होना था, लेकिन अब यह संख्या 11 कर दी गई है। राजधानी लखनऊ के जिन अस्पतालों में वैक्सिनेशन होगा उनमें लोहिया, केजीएमयू, लोकबंधु, पीजीआई, अवंतिबाई अस्पताल व बलरामपुर अस्तपाल के साथ-साथ एरा, सहारा व मेदांता अस्पताल शामिल हैं। वहीं कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, डफरिन अस्पताल, उर्सला, विधनू, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय व सरसौल सीएचसी में कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जाएगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी में पहले चरण का टीकाकरण शनिवार से, जानें लखनऊ में कहां लगेगी वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.