कम हुए आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1274 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, 2915 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में 8 मई को 26847 नए संक्रमित थे और 298 लोगों की जान गई थी। 8 मई के मुकाबले 9 मई को 3514 केस कम हुए। 9 मई को 23,333 नए मामले सामने आए थे। इनमें से 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मौत हुई थी। 10 मई को यह संख्या कुछ और कम हुई। रविवार 10 मई को एक दिन पहले से दो हजार कम केस सामने आए।
यूपी सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या निरंतर कम हो रही है। पिछले 10 दिनों में यूपी में एक्टिव मामलों में 77 हजार की कमी आई है।
कानपुर में सबसे अधिक मौतें बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ में जहां संक्रमितों के मामलों में गिरावट देखी गई है, वहीं सूबे के दूसरे जिलों में आंकड़ों में इजाफा देखा गया है। लखनऊ से सटे कानपुर में कोरोना से सबसे अधिक मौतें देखी गई हैं। बीते 24 घंटों में एक दिन में 30 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। वहीं मेरठ जिले में भी संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा होता हुआ नजर आया है। सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी के मेरठ जिले में कोरोना से सबसे अधिक 2269 लोग संक्रमित पाए गए।