ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की बहू ने वापस आ रहे प्रवासियों में बांटा भोजन-पानी, देखें वीडियो आज इतने आए मामले सामने- शनिवार को रामपुर में 25, जौनपुर में 21, नोएडा में 17 मामले सामने आए हैं। इनमें इटावा में 9, हरदोई के 10, संतकबीरनगर में 7, मिर्जापुर व हरदोई में 5-5, संभल व देवरिया में 4-4, कानपुर, कन्नौज व शामली में दो-दो, कानपुर देहात में एक, कुशीनगर में एक मरीज को कोरोना मरीज शामिल हैं।
अब तक कहां-कहां कितनी मौतें- जिन 152 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा 33 लोग आगरा, मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 10, कानपुर नगर में 9, फिरोजाबाद में 6, नोएडा में 5 और झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर, वाराणसी में 4-4 मौत हुई हैं। वहीं प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या में 3-3 मौतें हो चुकी हैं। गाजियाबाद, बस्ती, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, जालौन, मैनपुरी, एटा में 2-2 मौत हुई हैं। अमरोहा, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, ललितपुर, हापुड़, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, रायबरेली, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और चित्रकूट में 1-1 मरीज की जान गई है।
ये भी पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का हंगामा, अव्यवस्था से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर की तोडफ़ोड़, लूट ली पानी की बोतलें प्रवासी कामगार की हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग- अमित मोहन ने बताया कि जो भी प्रवासी कामगार आ रहे हैं उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने पर यदि उनमें कोई लक्षण नहीं मिलते हैं तो उन्हें 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जाता है। जिनमें लक्षण पाए जाते हैं, उनको रोककर आरटी-पीसीआर के माध्यम से उनका परीक्षण किया जाता है। कोरोना संक्रमण से फैलता है और किसी को भी हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उनके प्रति किसी प्रकार की कोई दुर्भावना न रखें बल्कि उन्हें अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें। यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनको अस्पताल में भेजकर उनकी चिकित्सा करवाई जाती है: यदि वे संक्रमित नहीं होते हैं तो पुनः 7 दिनों के पश्चात उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि 2500 से ज्यादा चिकित्सालयों में इमेरजेंसी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। कोविड वॉलन्टियर के रूप में लोगों को लिया जा रहा है। एनएसएस, एनसीसी व अन्य संस्था के युवा वॉलंटियर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बाराबंकी में अब सबसे ज्यादा सक्रिय मामले- बाराबंकी जिला प्रशासन की इन दिनों नींदें उड़ी हुई है। एकाएक आए 100 से ज्यादा मामलों की किसी को उम्मीद नहीं थी। स्थिति यह है कि 131 एक्टिव मामलों के साथ बाराबंकी संक्रिय मामलों के हिसाब से आगरा के भी आगे निकल गयाहै। आगरा से 114, मेरठ में 112 व नोएडा में 92 मामले सक्रिय हैं। बाराबंकी में बुधवार व गुरुवार को सबसे ज्यादा 104 मामले सामने आए थे। 19 मई तक यहां केवल 29 कोरोना मरीज ही थे। केवल दो दिनों में 104 मामलों की बढ़ोत्तरी के साथ इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 133 पहुंच गई है, जिनमें 131 मामले एक्टिव है।
ऐसे बढ़ते गए मरीज- तारीख : कुल पाजिटिव मरीज
6 मार्च : 07
15 मार्च : 13
25 मार्च : 39
1 अप्रैल : 116
15 अप्रैल : 727
25 अप्रैल : 1793
1 मई : 2328
15 मई : 4057
23 मई : 5819
6 मार्च : 07
15 मार्च : 13
25 मार्च : 39
1 अप्रैल : 116
15 अप्रैल : 727
25 अप्रैल : 1793
1 मई : 2328
15 मई : 4057
23 मई : 5819