ये भी पढ़ें- फरवरी में जोरदार गर्मी, लेकिन सावधान! लौटेगी ठंड, पूर्वानुमान जारी, होगी बारिश मार्च 2020 जैसी सख्ती करने के निर्देशः अमित मोहन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेच अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों को देख यूपी सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इससे मद्देनजर मार्च 2020 जैसी सख्ती करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह मार्च 2020 में संक्रमण फैलने पर बचाव के उपाय व सख्ती की गई थी, वैसे ही कठोर कदम फिर से उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने के नियम का सख्ती से पालन किया जाए।
ये भी पढ़ें- उन्नावः सुप्रीम कोर्ट ने लगाया मेडिकल कॉलेज पर पांच करोड़ रुपए का जु्र्माना “नए स्ट्रेन के लिए सैंपल जांच केजीएमयू में”-अमित मोहन ने बताया कि नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में सैंपल भेजे जाएंगे। केजीएमयू की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब इसके लिए पूरी तरह तैयारी है। वहीं जरूरत पड़ने पर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी (आइजीआइबी) को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। लोग मास्क जरूर पहले, इसके लिए उन्हें जागरूक करने के साथ सख्ती भी बरती जाएगी।