उत्तर प्रदेश में किस्तों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में पहली बार 11 अप्रैल को एक दिन (रविवार) का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। फिर इसे बढ़ाकर दो दिन (शनिवार+रविवार) कर दिया गया। फिर इसे तीन दिन (शनिवार+रविवार+सोमवार) कर दिया गया। हाल ही में इसे दो दिन (शनिवार+रविवार+सोमवार+मंगलवार+बुधवार) और बढ़ाया गया था। अब इसे पूरे हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। यूपी में सोमवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।
इन्हें ई-पास की जरूरत नहीं
– औद्योगिक गतिविधियां
– मेडिकल/आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की आपूर्ति व आवश्यक वस्तुओं का परिवहन
– मेडिकल, स्वास्थ्य और औद्योगिक इकाइयों में उपस्थिति तथा उद्योगों संबंधी कार्यों
– ई-कॉमर्श ऑपरेशन्स
– आपात चिकित्सास्थिति वाले व्यक्ति
– दूर संचार सेवायें, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्ति
– औद्योगिक गतिविधियां
– मेडिकल/आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की आपूर्ति व आवश्यक वस्तुओं का परिवहन
– मेडिकल, स्वास्थ्य और औद्योगिक इकाइयों में उपस्थिति तथा उद्योगों संबंधी कार्यों
– ई-कॉमर्श ऑपरेशन्स
– आपात चिकित्सास्थिति वाले व्यक्ति
– दूर संचार सेवायें, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्ति
यह भी पढ़ें
कोरोना कर्फ्यू में ई-पास बेहद जरूरी, गाइडलाइन जारी, जानें कैसे करें आवेदन
यूपी में कोरोना केसमंगलवार को 24 घंटों में यूपी में कुल 25858 नए मामले आए थे वहीं, राजधानी लखनऊ में 2407 नए मरीज मिले थे। मंगलवार का नये मरीजों की कम होती संख्या का आंकड़ा थोड़ी राहत देने वाला है। इस दौरान कुल 38,683 मरीज डिस्चार्ज हुए। हालांकि, इस दौरान मौतों का आंकड़ा बढ़कर 352 पहुंच गया।