पदाधिकारियों ने दिए सुझाव खबरों के मुताबिक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों की ओर से तीन तरह के सुझाव आए हैं। जिसमें पहला उत्तर प्रदेश को चार जोन में बांटकर चारों के चार अलग-अलग अध्यक्ष बनाए जाएं। जिससे पूरे प्रदेश को बेहतर तरीके से साधा जा सके। दूसरा, पार्टी का एक प्रदेश अध्यक्ष हो और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएं। इसके अलवा पार्टी मेँ जो परंपरा चली आ रही है, उसे ही जारी रखा जाए, मतलब पार्टी का एक प्रदेश अध्यक्ष हो।
पार्टी की सहमति से तय होगा अध्यक्ष बताया जा रहा है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चाहती हैं कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जो भी निर्णय लिया जाए, उस पर पूरी पार्टी की सहमति हो ताकि संगठन की एकजुटता पर कोई असर न पड़े।
अलग-अलग नेताओं से मिलीं प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के के बड़े नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात की। जिनमें सलमान खुर्शीद, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीएल पुनिया, अजय राय, आराधना मिश्रा, और वीरेंद्र चौधरी समेत उत्तर प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल थे। कुल मिलाकर कांग्रेस में लगातार हो रही इन बैठकों से साफ है कि यूपी कांग्रेस को बहुत जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है।