लखनऊ

UP CM Yogi: अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसे तंज, बोले-चिरोंजीलाल के हसीन सपने…

UP CM Yogi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने CM योगी का एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) का एक वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, ‘चिरोंजीलाल के हसीन सपने।’ सीएम योगी का ये वीडियो शुक्रवार का है। जब वह अधिकारियों को सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीज छिड़कने के लिए कह रहे थे।

लखनऊJun 18, 2023 / 05:59 pm

Upendra Singh

सीएम योगी ने प्लेन से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव करने का दिया था निर्देश
सीएम योगी ने प्लेन से जंगल में चिरौंजी के बीजों का छिड़काव कराने का दिया था निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोनभद्र में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने अधिकारियों को जंगल में प्लेन से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव कराने का निर्देश दिया था।
शुक्रवार को सोनभद्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था, “पहले वनवासी जंगल में चिरौंजी और महुआ नहीं बीन सकते थे क्योंकि, इस पर रोक लगी हुई थी। कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर लगी रोक हटा दी है।”
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा था कहा, “पहले ग़रीब का खाद्यान्न और उनका हक माफिया खा जाते थे, लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ग़रीब का हक कोई नहीं मार सकता। 6 साल पूर्व ग़रीबों के लिए आरओ का पानी स्वप्न हुआ करता था, लेकिन भाजपा की सरकार में हर घर नल योजना से वह स्वप्न साकार हो रहा है।” सीएम योगी के इस वीडियो को ट्वीट करके अब अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

Hindi News / Lucknow / UP CM Yogi: अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसे तंज, बोले-चिरोंजीलाल के हसीन सपने…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.