लखनऊ

सीएम योगी ने बनायी पुख्ता योजना, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी होगी सबसे भव्य

– UP CM Yogi Adityanath ने दिए कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन के निर्देश
– अयोध्या में दीपोत्सव के बाद मथुरा में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

लखनऊJul 12, 2019 / 04:41 pm

Karishma Lalwani

सीएम योगी ने बनायी पुख्ता योजना, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी होगी सबसे भव्य

लखनऊ. राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। इसमें धार्मिक पर्यटन भी शामिल है। यही वजह है कि अयोध्या में दीपोत्सव का मोगा शो करने के बाद योगी सरकार अब मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन करेगी। सरकार के साथ देश विदेश की बड़ी हस्तियां कृष्ण जन्माष्टमी में शिरकत करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath ) ने ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड की बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami ) को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी के निर्देश दिए।
जन्माष्टमी का आयोजन विंध्याचल के नवरात्र और पुरी की जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे पर्यटक भारतीय संस्कृति की ओर खींचे चले आएंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने इस क्षेत्र में मौजूद परिक्रमा पथों का विकास अच्छी तरह करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में कोई दिक्कत न हो। इन पथों पर सभी जन सुविधाओं का भी विकास करने के साथ-साथ उचित मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
प्लास्टिक व थर्माकोल के उपयोग पर प्रतिबंध

मुख्यमंत्री ने पूरे ब्रज क्षेत्र में प्लास्टिक व थर्माकोल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूदा परिक्रमा पथों का विकासभलीभांति करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में किसी तरह की परेशानी न हो। इन पथों पर सभी जन सुविधाओं का भी विकास करने के साथ-साथ उचित मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: कुंभ के बाद अब वृक्ष महाकुंभ, योगी की निगाह वर्ल्ड रिकार्ड पर

मंदिरों, घरों में रोशनी

जन्माष्टमी पर मथुरा को भव्य आयोजन के साथ सजाए जाने की तैयारी है। इसेक लिए मुख्यमंत्री (UP CM Yogi Adityanath) ने ब्रज क्षेेत्र के मंदिरों और घरों को एलईडी लाइट से सजाए जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा के सभी स्थानों पर रोशनी के लिए रंगीन लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित हो। मंदिरों, घरों और सड़कों में भी इस तरह की व्यवस्था हो। तीर्थ स्थानों से पूरी दुनिया को संदेश जाता है, इसलिए वहां की साफ-सफाई, पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखें। तीर्थ स्थानों पर यात्रियों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के आने से क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढेंगी। इससे होटल, रेस्तरां आदि स्थापित हो सकेंगे जिससे कि रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की अगुआई में चल रही 86 करोड़ की दो दर्जन परियोजनाओं को नवंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने बनायी पुख्ता योजना, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी होगी सबसे भव्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.