यह भी पढ़ें
लखनऊ में अगर जमीन खरीदनी है तो एलडीए की वेबसाइट करेगी मदद, अवैध जमीन खरीदने से बचाएगी
ओवैसी का चुनौती देना और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उन्हें बड़ा नेता बताकर इस चुनौती को स्वीकार कर लेना ही 2022 चुनाव ( UP Election 2022) की राजनीति को गरमाने वाला बयान है। अब राजनीतिक गलियारों में यह यह बयान चर्चा का विषय बन गए हैं। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी कीमत पर योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे यानि भाजपा की सरकार नहीं आने देगे। जिला पंचायत चुनाव में जब भाजपा ने अपना परचम लहराया है ऐसे में इस बयान ने राजनीति काे गरमा दिया है। इसी बयान पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी के चुनौती को स्वीकार कर लिया है और कह दिया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट होगी। यह भी पढ़ें