लखनऊ

UP Cabinet Decision : यूपी में 18 नई नगर पंचायतें का गठन और 20 निकायों का होगा सीमा विस्तार

UP Cabinet Decision उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव जल्द होने वाले हैं। इस को देखते हुए यूपी सरकार ने निकाय चुनाव से कुछ माह पूर्व 18 नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही 18 नगर पंचायतों और दो नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार किया है।

लखनऊJul 19, 2022 / 10:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UP Cabinet Decision : यूपी में 18 नई नगर पंचायतें का गठन और 20 निकायों का होगा सीमा विस्तार

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव जल्द होने वाले हैं। इस को देखते हुए यूपी सरकार ने निकाय चुनाव से कुछ माह पूर्व 18 नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही 18 नगर पंचायतों और दो नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इस फैसले को हरी झंड़ी दिखाई गई है। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब नगर निकायों की संख्या बढ़कर 752 हो जाएगी। अब तक प्रदेश में कुल 734 नगर निकाय हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 517 नगर पंचायत शामिल हैं।
शहरी दर्जा प्राप्त होगा – अनिल राजभर

यूपी सरकार कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को भी शहरी सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है। इस फैसले से नई नगर पंचायतें बनने और सीमा विस्तार होने से इन क्षेत्रों को शहरी दर्जा प्राप्त हो गया है। राज्य सरकार अब केंद्रीय और अपनी योजनाओं से इनमें विकास के काम कराएगी। इन क्षेत्रों में रहने वालों को अब सीवर, पाइप लाइन से पेजयल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पार्क जैसी शहरी सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की सुविधा फिर से शुरू, सभी ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर सकेंगे सफर

अब 752 सीटों पर होगा निकाय चुनाव

यूपी में निकाय चुनाव नवंबर 2022 में प्रस्तावित हैं। पहले 734 निकाय में चुनाव होना था, लेकिन अब 752 में चुनाव होगा। इसमें 17 नगर निगमों में मेयर, 200 पालिका परिषद और 535 नगर पंचायतों में चेयरमैन साथ पार्षदों का चुनाव होगा। नगर विकास विभाग जल्द ही नई नगर पंचायतों और सीमा विस्तार वाले निकायों में वार्ड गठन के लिए परिसीमन का काम कराएगा।
यह भी पढ़ें – Lulu Mall Lucknow Controversy : शुद्धिकरण करने लुलु मॉल पहुंचे जगद्गुरु परमहंस दास पुलिस हिरासत में

नई नगर पंचायतों के नाम जानें

प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरागंज बाजार व गड़वारा बाजार, भीरा लखीमपुर खीरी, गैंसड़ी बलरामपुर, फतेहपुर की खखरेरू व कारीकन धाता, देवरिया की तरकुलवा, पथरदेवा व बैतालपुर, गोंडा की मिरहची एटा, तरबगंज, धानेपुर व बेलसर, आजमगढ़ की मार्टिनगंज, संतकबीरनगर की हैसर बाजार व धनघटा और गोरखपुर की उरूवा बाजार व घघसरा बाजार।
20 निकायों का सीमा विस्तार

राजापुर चित्रकूट, मटौंध बांदा, पाली हरदोई, लालगंज, कटरा मेदनीगंज व मानिकपुर-प्रतापगढ़, भगवंतनगर व ऊगू- उन्नाव, सहपऊ हाथरस, मलीहाबाद लखनऊ, बड़हलगंज गोरखपुर, महराजगंज व कटघर लालगंज-आजमगढ़, अमिला मऊ, पचपेड़वा बलरामपुर, कुरारा हमीरपुर, सलोन रायबरेली और महोली सीतापुर नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है। दो नगर पालिका परिषद अमरोहा व महमूदाबाद सीतापुर का सीमा विस्तार किया गया है।

Hindi News / Lucknow / UP Cabinet Decision : यूपी में 18 नई नगर पंचायतें का गठन और 20 निकायों का होगा सीमा विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.