यूपी उपचुनाव के लिए दिल्ली में विचार विमर्श जारी
भाजपा के सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर दिल्ली में विचार विमर्श किया जा रहा है। नौ विधानसभा सीटों के लिए यूपी बीजेपी की ओर से भेजी गई 27 उम्मीदवारों की सूची में से सिर्फ नौ लोगों की ही लॉटरी लगेगी। इन नौ लोगों के नामों का चयन करने की प्रक्रिया दिल्ली में शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि यह वही नाम हैं। जिनके बारे में सीएम योगी के साथ बैठक में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप ने पहले विचार-विमर्श किया था। इसके बाद फाइनल सूची दिल्ली हाईकमान के पास भेजी गई। यह भी पढ़ें
सांसद से भिड़ा मऊ का डॉक्टर, कैमरे पर लाइव किया राजीव राय के साथ बदसलूकी
यूपी बीजेपी ने इन प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए यूपी बीजेपी ने कटेहरी विधानसभा सीट के लिए अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम भेजा है। जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए गोरखनाथ बाबा, चन्द्रभान पासवान और रामू प्रियदर्शी का नाम सुझाया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल से अनुजेश प्रताप सिंह, शिवम् चौहान और वीरेंद्र शाक्य का नाम भी प्रत्याशियों की सूची में शामिल है।गाजियाबाद सीट से भी तीन उम्मीदवारों के नाम भेजे गए
भाजपा सूत्रों का कहना है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट से संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जायसवाल का नाम दिल्ली भेजा गया है। वहीं सीसामऊ विधानसभा सीट से नीतू सिंह, नीरज चतुर्वेदी और सुरेश अवस्थी का नाम हाईकमान के पास फाइनल करने के लिए भेजा गया है। जबकि कुंदरकी से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल है। खैर से सुरेंद्र दिलेर, भोला दिवाकर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम भी हाईकमान को बताया गया है। यह भी पढ़ें