लखनऊ

UP ByElection 2024: भाजपा- सपा- बसपा का खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी और पल्लवी पटेल, सभी सीटों पर लड़ेंगे उपचुनाव

UP ByElection 2024: यूपी उपचुनाव में ओवैसी और पल्लवी पटेल का पीडीएम गठबंधन लड़ेंगा। शुक्रवार को ओवैसी ने ऐलान किया कि हमारी पार्टी AIMIM दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाकी सीटों का फैसला पल्लवी पटेल करेंगी।

लखनऊOct 19, 2024 / 08:39 am

Anand Shukla

UP ByElection 2024: यूपी में खाली 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अपने हिसाब से गुणा- गणित लगाकर प्रत्याशी को मैदान में उतार रहे हैं। वहीं उपचुनाव में पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी का पीडीएम गठबंधन भी ताल ठोकने की तैयारी में है। इसी को लेकर शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के साथ उत्तर प्रदेश उपचुनाव लड़ेगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम ये चुनाव अपनी बहन डॉ. पल्लवी पटेल के साथ मिलकर लड़ेंगे। हमारे उत्तर प्रदेश प्रमुख ने मुझे बताया है कि हम दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटों का फैसला पल्लवी पटेल करेंगी।”

भाजपा- सपा का बिगाड़ेंगे खेल

ऐसे में अगर एआईएमआईएम और अपना दल (कमेरावादी) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी, सपा- कांग्रेस और बसपा का कुछ सीटों पर खेल बिगाड़ सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है।

यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें खाली हैं लेकिन नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की गई, क्योंकि चुनाव याचिका लंबित है।
उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझावां और शीशामऊ सीटें हैं, जिन पर उपचुनाव होने की घोषणा हुई है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में लड़ने पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों पर एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी ने कहा, “हमारी पार्टी ने आदिल हसन और रियाज उल हसन एफेंदी को झारखंड भेजा है। वे वहां जाएंगे और देखेंगे कि हमें क्या करना चाहिए और हमें कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। अख्तरुल ईमान देखेंगे कि हमें बिहार उपचुनाव लड़ना चाहिए या नहीं या नहीं।”

महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार

ओवैसी ने कहा, “महाराष्ट्र के लिए हमने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है। हमारे पास पहले से ही महाराष्ट्र में 2 विधायक हैं, हम अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करेंगे। हमारा मानना ​​है कि हर समुदाय की एक राजनीतिक आवाज होनी चाहिए।”
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे और झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Hindi News / Lucknow / UP ByElection 2024: भाजपा- सपा- बसपा का खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी और पल्लवी पटेल, सभी सीटों पर लड़ेंगे उपचुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.