UP By-Election 2024: उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बसपा का भविष्य, दलित वोट बैंक की होगी परीक्षा
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अब मायावती की पार्टी का भविष्य तय करेंगे। 2024 के चुनाव में बसपा एक भी सीट नहीं जीत पाई थी तो बसपा इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत से लगी हुई है। अब देखना यह है कि पार्टी के दलित समर्थन अब भी उसके साथ हैं या नहीं।
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाला है, जो बसपा के लिए काफी मायने रखता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर उपचुनाव न लड़ने वाली बसपा इस चुनाव में पूरे दम से चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव में मिलने वाले मत प्रतिशत से यह साफ हो जाएगा कि बसपा का वोट बैंक उसके साथ बना है या फिर खिसक रहा है।
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा (बहुजन समाज पार्टी) खैर विधानसभा सीट को छोड़कर किसी सीट पर बेहतर परफार्मेंस नहीं कर पाई थी। सीसामऊ सीट पर बसपा मत प्रतिशत में चौथे स्थान पर थी। वहीं, बाकी सीटों पर बसपा मत प्रतिशत में तीसरे स्थान पर रही।
जातीय समीकरण ध्यान में रख उतारे गए उम्मीदवार
बसपा ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय किए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती हर हाल में दलितों को साथ बांधे रखना चाहती हैं। उन्होंने इसीलिए पूर्व सांसदों के साथ पूर्व विधायकों को सीटवार ड्यूटी लगाई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो उपचुनाव भर वहीं पर कैंप करेंगे।
यूपी में बसपा का जनाधार लगातार गिर रहा है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 22.23 मत मिले थे और 19 सीटें जीती थीं। 2022 में 12.88 वोट और एक ही सीट मिली। दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो 2019 में 19.43 मत मिले थे और 10 सीटें जीती थीं। उस समय बसपा-सपा गठबंधन था। वर्ष 2024 में अपने दम पर जब चुनाव लड़ी तो मत प्रतिशत 9.35 रह गया और एक सीट भी नहीं जीती।
Hindi News / Lucknow / UP By-Election 2024: उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बसपा का भविष्य, दलित वोट बैंक की होगी परीक्षा