scriptUP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब 20 नवंबर को होगी वोटिंग | UP By Election 2024 Date Change now voting on November 20 | Patrika News
लखनऊ

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब 20 नवंबर को होगी वोटिंग

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। यह निर्णय भाजपा और रालोद की मांग के बाद लिया गया है।

लखनऊNov 04, 2024 / 02:54 pm

Sanjana Singh

UP By Election 2024

UP By Election 2024

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले मतदान 13 नवंबर को होने वाला था, लेकिन अब यह मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग की तरफ से यह फैसला लिया गया है। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा की वजह से भाजपा व रालोद ने तारीख बदलने की मांग की थी।
UP By Election 2024

इन सीटों पर होगा मतदान

दरअसल, उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है। ऐसे में चुनाव से पहले ही निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में मतदान की तारीख बदल दी है।
यह भी पढ़ें

अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 36 पहुंची मृतकों की संख्या

चुनावी रण में कुल 69 प्रत्याशी

25 अक्टूबर तक 149 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें मीरापुर में 34, कुंदरकी में 19, गाजियाबाद में 19, खैर में 16, करहल में 10, सीसामऊ में 11, फूलपुर में 19, कटेहरी में 14 तथा मझवां में 17 नामांकन पत्र दाखिल हुए। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब 20 नवंबर को होगी वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो