scriptUP By Election 2024: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पांच पुलिसकर्मी निलंबित  | UP By Election 2024: Big action by Election Commission, five policemen suspended | Patrika News
लखनऊ

UP By Election 2024: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पांच पुलिसकर्मी निलंबित 

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान हुए बवाल को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। इस दौरान यूपी पुलिस के पांच पुलिसकर्मी को ससपेंड कर दिया गया है। आइये बताते हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा ? 

लखनऊNov 20, 2024 / 05:36 pm

Nishant Kumar

UP By Election 2024

UP By Election 2024

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच कई जगहों से बवाल की खबरें आ रही हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने अलग-अलग पांच जिलों में पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसमें दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा ? 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी अधिकारियों को पुन: निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं की आईडी चेक की जाए। यह आईडी चेक करने का काम पोलिंग बूथ के अंदर मतदान कर्मी करेंगे। बाहर जो पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगे हैं, उनके द्वारा किसी प्रकार की चेकिंग और किसी को रोका नहीं जाएगा। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है और जांच में सही पाया जाएगा तो चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगा।

अखिलेश यादव ने किया प्रेस कांफ्रेंस 

नौ सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को शिकायत कर रही थी। फिर, पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और आयोग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के नाम भी कोट किए। इसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और एक्शन लिया।

 चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जबसे वोट पड़ना शुरू हुआ तब से लगातार शिकायतें आ रही हैं। लगता है कि चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। भाजपा ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी मतदाताओं के कार्ड नहीं चेक कर सकते हैं। फिर भी चेक करके उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है।
यह भी पढ़ें

UP By Election 2024: हमारा देश संविधान से चलता है, इस तरीके से तो देश का काम…मीरापुर में वोटरों ने काटा बवाल, मुज़फ्फरनगर एसएसपी ने क्या कहा ?

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर एक बार पुलिस के लोग वोट करने से रोकते हैं तो दोबारा वोट करने के लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों का नाम लेते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।

Hindi News / Lucknow / UP By Election 2024: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पांच पुलिसकर्मी निलंबित 

ट्रेंडिंग वीडियो