लखनऊ

विधानसभा में शिवपाल यादव बोले- डिप्टी CM पाठक हमारे रिश्तेदार, स्पीकर ने पूछा- रिश्तेदारी बताओ

UP Budget: शिवपाल यादव ने सदन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को छापा मंत्री कहते हुए चुटकी ली तो उन्होंने पाठक को अपना रिश्तेदार भी बताया।

लखनऊFeb 24, 2023 / 01:33 pm

Rizwan Pundeer

शिवपाल यादव (बांयें), डिप्टी सीएम पाठक (दायें)

समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से कहा कि उनकी बात सुनी जाए क्योंकि वो उम्र और रिश्ते में उनसे बड़े हैं।

शिवपाल यादव ने डॉक्टरों की कमी से शुरू की थी भाषण की शुरुआत
शिवपाल यादव ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। अस्पतालों में डॉक्टर तो क्या वार्ड-ब्वॉय तक नहीं हैं। मैंने कई बार स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

शिवपाल बोले- रिश्तेदारी तो उपमुख्यमंत्री ही बताएंगे
शिवपाल यादव ने ब्रजेश पाठक की ओर मुखातिब होते हुए कहा, हम आपसे उम्र में भी बड़े हैं और रिश्ते में भी बड़े हैं। शिवपाल के ये कहते ही स्पीकर महाना ने टोकते हुए पूछा- रिश्तेदारी क्या है? इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि रिश्तेदारी तो डिप्टी सीएम ही बताएंगे। इस पर सभी विधायक हंस पड़े।

शिवपाल-पाठक की हो गई गर्मागर्मी
शिवपाल यादव ने इसके बाद कहा कि जिस तरह से समाजवादियों पर कमेंट किया गया, वो ठीक नहीं है। हम तो विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। हम पर कमेंट करने से अच्छा है कि छापा मंत्री स्वास्थ्य विभाग का बजट खर्च कर लेते। ऐसा कर लेते तो बहुत समस्याएं हल हो जातीं।

यह भी पढ़ें

वाह रे शिवपाल! जिस अफजाल के चलते सपा के दो फाड़ करा डाले, आज उसी को बुला रहे

शिवपाल यादव बाद ब्रजेश पाठक जवाब देने खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में लूट होती थी। समाजवादी की सरकार में नेता लूट में शामिल थे, ये लोग अराजकतवादी हैं। इस पर दोनों ओर से देर तक शोर-शराबा हुआ।

Hindi News / Lucknow / विधानसभा में शिवपाल यादव बोले- डिप्टी CM पाठक हमारे रिश्तेदार, स्पीकर ने पूछा- रिश्तेदारी बताओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.