HT की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में 7-14 फरवरी के बीच हो सकता है। रोड नेटवर्क खासकर एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के लिए बजट का खास इंतजाम होगा। इसके अलावा ऊर्जा, कृषि, नगर विकास, ग्रामीण विकास के साथ ही सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए बजट में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है।
विभागीय प्रस्तावों पर शुरू हुई बैठक
वित्त विभाग के पास पहुंचे विभागीय प्रस्तावों पर अब बैठक शुरू कर दी गई हैं। नये वित्तीय वर्ष के बजट में विकास कार्यों के लिए सरकार 2.25 लाख करोड़ रुपये दे सकती है। यह कीमत चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है। यह भी पढ़ें