लखनऊ

UP Budget: विधानसभा में भाजपा नेताओं से बोले अखिलेश यादव- ऐ कार्टून मत समझना

UP Budget: अखिलेश यादव सदन में बोल रहे थे तो कई बार उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए हंसी मजाक भी की।

लखनऊFeb 23, 2023 / 02:50 pm

Rizwan Pundeer

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा। नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में बोलते हुए बीजेपी से खुद को कार्टून ना समझने की बात भी कही, जिसे सुनकर सभी विधायक हंस पड़े।

नेहा राठौड़ के मुद्दे पर कही कार्टून ना समझने की बात
सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने लोकगायिका नेहा राठौड़ को यूपी में काबा गाने पर पुलिस के नोटिस का मामला उठाया। अखिलेश ने कहा, सरकार गाने पर बुरा क्यों मान रही है। हम तो ऐसे नेता हैं, जिनके ऊपर कार्टून की किताब छपी।
इसके आगे अखिलेश ने कहा, मेरे ऊपर कार्टून बने लेकिन मुझे कार्टून मत समझना। ये भाजपा वाले तो खुद कार्टून हैं, इन पर कार्टून क्या बनेगा।


यूपी विकास करेगा तो देश विकास करेगा: अखिलेश
अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि यूपी का विकास नहीं हो रहा है, इससे देश का विकास भी रुक रहा है। यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा। बहुत सारी बातें सरकार भूल गई है। सरकार को अपने वादे ही याद नहीं हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बजट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। नेता सदन अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए। गोरखपुर में एक स्टेडियम तक नहीं बना पाए। वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो की बात हुई लेकिन चल नहीं पाई।

Hindi News / Lucknow / UP Budget: विधानसभा में भाजपा नेताओं से बोले अखिलेश यादव- ऐ कार्टून मत समझना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.