ये हैं बजट की खास बातें – पेपर लेस होगा यूपी का बजटॉ – आज पेश होने वाला आम बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा – बजट में हर वर्ग को सुविधाएं देने का प्रयास होगा
– करीब 6.10 लाख करोड़ रुपए होगा उत्तर प्रदेश के बजट का आकार – योगी सरकार के वित्त मंत्री के रुप में लगातर छठा बजट पेश करेंगे सुरेश खन्ना -वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये का होने का अनुमान है।
-पिछला बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था। -वित्त मंत्री सुरेश खन्ना छठी बार बजट पेश करेंगे. – बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. -यूपी देश का सबसे संपन्न राज्य बनने की राह पर आगे बढ़ाएगा बजट.
– बजट में चुनावी वादों को पूरा करने का प्रयास करेगी सरकार. – किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने के लिए आज बजट का हो सकता है प्रबंध – बजट में किसानों के हित के लिए होंगे अहम फैसले
– किसानों पर केन्द्रित होगा यूपी का आम बजट – अनुमान है कि सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने पर राज्य सरकार को सालाना करीब 1800 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा।
-किसानों के आलू, प्याज, टमाटर की फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की हो सकती है घोषणा – सिंचाई विभाग को बजट में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है. – मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर होंगी सभी की निगाहें
– सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए अनुदान की हो सकती है -इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जा सकती है।
– 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा की मिल सकती है सुविधा – विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में हो सकती है वृद्धि – मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण
– प्रदेश के सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट की स्थापना की घोषणा – थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने की योजना भी बजट में शामिल किया जा सकता है। – पीडब्ल्यूडी के हिस्से 30 हजार करोड़ रुपये का बजट आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: घर बनाना हुआ आसान, भवन सामग्री की कम कीमत व सरकार की सब्सिडी की मदद से बनाएं सस्ता आशियाना
– बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और आईटीआई की स्थापना पर होने की उम्मीद है।
– बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और आईटीआई की स्थापना पर होने की उम्मीद है।
-स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाएं को बेहत करने लिए बजट की होगी घोषणा. ये भी पढ़ें: यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट आज सदन में होगा पेश