स्कूल कोड व रोल नंबर से देखें रिजल्ट यूपी बोर्ड के परिणामों की जांच करने के लिए, छात्रों को स्कूल कोड के साथ बोर्ड परीक्षा के अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। बता दें, अभी आधिकारिक रिजल्ट आई नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इसी हफ्ते जानकारी साझा की जा सकती है। एक बार उत्तर प्रदेश 10वीं व 12वीं परिणाम घोषित होने पर, छात्र upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर लॉग इन करके यूपी बोर्ड परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं। हालांकि इस पेज पर भी आपको डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा।
यह भी पढ़े – यूपी में खुल गए स्कूल, जानिए आपके बच्चे की कब से लगेंगी क्लासेज रिजल्ट के लिए न हो परेशान, मेल पर भी होगा उपलब्ध छात्र यूपी बोर्ड 10वीं व 12 वीं परिणाम 2022 एसएमएस से भी देख सकेंगे। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एकत्र किए हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ईमेल आईडी पर भी साझा किया जाएगा।
इसलिए रिजल्ट जारी होने में हुई देरी विधानसभा चुनाव के कारण इस बार परीक्षा का शेड्यूल देरी से जारी किया गया था, वहीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने के कारण बोर्ड द्वारा दोबारा पेपर आयोजित किया गया था। यही कारण है कि रिजल्ट में देरी हो रही है। रिजल्ट जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा। वहीं, यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की थी। तीसरा चरण उन छात्रों के लिए था जो किसी कारणवश पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। यहां पास होने के लिए छात्र थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनो में पास होना चाहिए।