आईएएस बनना चाहते हैं टॉपर्स दसवीं में टॉप करने वाली बागपत की रिया जैन ने बताया कि मैंने सोचा नहीं थी प्रदेश टॉप करूंगी। अब मुझे बारहवी में बेहतर अंक लाकर बेहतर मुकाम हांसिल करना है। रिया बताती हैं कि मैं 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करूंगी। इसके बाद आईएस की परीक्षा देंगी। रिया का आईएएस अधिकारी बनने का सपना बचपन से ही है।
टॉपर्स ने दिया संदेश वहीं, इंटर की दूसरी टॉपर प्रांजल ने छात्रों के लिए संदेश दिया कि नंबर भविष्य नहीं तय करते हैं। मेहनत और काबिलियत तय करती हैं कि आप कहां तक पहुंच सकते हैं। नंबर कम आने पर परेशान या हताश होने की जरूरत नहीं है।
इन वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष 2022 यूपी बोर्ड द्वारा ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा में 25, 25, 007 स्टूडेंट ने भाग लिया। वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 22,50,742 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इस तरह दोनों क्लासों को मिलाकर कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।