कल जारी हो सकता है 10वीं का नतीजा
यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कल शनिवार यानी 31 जुलाई को रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। UP Board 10th Result 31 जुलाई को ही जारी भा हो सकता है या रिजल्ट की नई तारीख भी सामने आ सकती है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को 31 जुलाई तक बोर्ड के रिजल्ट जारी करने को कहा था। इसी के बाद कई राज्यों ने रिजल्ट घोषित भी कर दिये हैं।
एक साथ आ सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को अगर देखें तो यूपी बोर्ड भी 31 जुलाई को रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक यूपी बोर्ड के नतीजों को लेकर कुछ भी बता नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थीं। इसके चलते एक सेट फार्मूले के आधार पर छात्र-छात्राओं को 12वीं के नंबर दिये जायेंगे। 10th और 12th के रिजल्ट इस साल एक साथ ही घोषित किये जाने की संभावना है।