ये है पूरा मामला- मामला गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर-16 का है, जहां पर रहने वाला 17 वर्षीय शादाब हुसैन गोमतीनगर स्थित सेंट कोलम्बस स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। शुक्रवार को मृतक छात्र शादाब की दादी अपनी बेटी को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए निकली थी। उस दौरान छात्र घर में अकेला था। अगले दिन जब महिला घर वापस आई तो छात्र पंखे से लटकटा हुआ मिला। मृतक की दादी का कहना है कि पोते की हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। जिसे लेकर वह बेहद तनाव में चल रहा था। मामले में गाजीपुर, सीओ अव्नीश्वर चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर की है। वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी इसके पीछे का कारण नहीं पता चला है। मृतक के परिजनों ने उसके हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान तनाव में रहने की बात बताई है। मामले की जांच कर रही है।”
12वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले-
दूसरा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना का है, जहां इंटर की एक छात्रा ने 15 फरवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मतक छात्रा की मां ने बताया है कि हम दवा कराने के लिए मायके गए थे। उसी समय बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया। एग्जाम में सख्ती के चलते उसके पेपर खराब हो रहे थे। जिसको लेकर बेटी कई दिनों से परेशान दिख रही थी।
दूसरा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना का है, जहां इंटर की एक छात्रा ने 15 फरवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मतक छात्रा की मां ने बताया है कि हम दवा कराने के लिए मायके गए थे। उसी समय बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया। एग्जाम में सख्ती के चलते उसके पेपर खराब हो रहे थे। जिसको लेकर बेटी कई दिनों से परेशान दिख रही थी।