scriptबोर्ड परीक्षा के तनाव के चलते राजधानी में दो परीक्षार्थियों ने उठाया खौफनाक कदम | UP Board Exam pressure two student commits suicide in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

बोर्ड परीक्षा के तनाव के चलते राजधानी में दो परीक्षार्थियों ने उठाया खौफनाक कदम

बोर्ड की परीक्षा कई छात्र-छात्राओं के लिए बेहद तनाव लेकर आ रही है, जिसके चलते कई स्टूडेंट्स खौफनाक कदम उठाते दिख रहे हैं।

लखनऊFeb 17, 2018 / 04:33 pm

Abhishek Gupta

Board Exam

Board Exam

लखनऊ. बोर्ड की परीक्षा कई छात्र-छात्राओं के लिए बेहद तनाव लेकर आ रही है, जिसके चलते कई स्टूडेंट्स खौफनाक कदम उठाते दिख रहे हैं। बीते दो दिनों में बोर्ड की परीक्षा देते दो छात्रों की मौत का मामला सामने आया है। ताजा मामला राजधानी का है जिसमें शुक्रवार रात को हाई स्कूल के छात्र ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय परिजन घर से बाहर गए थे, ज‍ब वापस आए तो युवक की लाश कमरे में पंखे से झूलती मिली। परिजनों के मुताबिक, ”बेटे का बोर्ड एग्जाम ठीक से नहीं हो रहे थे, इसको लेकर काफी तनाव में था।” बता दें, एक दिन पहले (गुरुवार को) देवरिया जनपद में एक इंटर की छात्रा ने भी एक्साम्के प्रेशर में आकर सुसाइड कर लिया था।
ये है पूरा मामला-

मामला गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर-16 का है, जहां पर रहने वाला 17 वर्षीय शादाब हुसैन गोमतीनगर स्थित सेंट कोलम्बस स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। शुक्रवार को मृतक छात्र शादाब की दादी अपनी बेटी को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए निकली थी। उस दौरान छात्र घर में अकेला था। अगले दिन जब महिला घर वापस आई तो छात्र पंखे से लटकटा हुआ मिला। मृतक की दादी का कहना है कि पोते की हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। जिसे लेकर वह बेहद तनाव में चल रहा था। मामले में गाजीपुर, सीओ अव्नीश्वर चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर की है। वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी इसके पीछे का कारण नहीं पता चला है। मृतक के परिजनों ने उसके हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान तनाव में रहने की बात बताई है। मामले की जांच कर रही है।”
12वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले-
दूसरा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना का है, जहां इंटर की एक छात्रा ने 15 फरवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मतक छात्रा की मां ने बताया है कि हम दवा कराने के लिए मायके गए थे। उसी समय बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया। एग्जाम में सख्ती के चलते उसके पेपर खराब हो रहे थे। जिसको लेकर बेटी कई दिनों से परेशान दिख रही थी।

Hindi News / Lucknow / बोर्ड परीक्षा के तनाव के चलते राजधानी में दो परीक्षार्थियों ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो