यूपी बोर्ड की सबसे महंगी किताब 77 रुपये में
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नामित किताबों के दाम निजी प्रकाशकों की तुलना में काफी कम होते हैं। कक्षा नौ, 10, 11 और 12 में अंग्रेजी की किताबें सबसे सस्ती हैं। बीते सालों कक्षा 11 की जीव विज्ञान की किताब सबसे महंगी थी जिसके दाम 77 रुपए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा एनसीईआरटी के किताबों के प्रकाशन के लिए नामित प्रकाशकों के टेंडर में देरी से किताबें बाजार में पहुंच रही हैं। करीब तीन साल से किताबें सत्र के शुरू में बच्चों को नहीं मिल रही हैं। इस बार भी अभी तक किताबों के लिए टेंडर नहीं हुआ।