कम्पार्टमेंट परीक्षा से दोबारा मिलेगा चांस एक या दो विषयों में फेल हो जाने वाले स्टूडेंट्स के पास कम्पार्टमेंट का ऑप्शन रहता है। इसके जरिये दोबारा परीक्षा देकर छात्र अपना पूरा साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड कम्पार्टमेंट और स्क्रूटिनी की जानकारी देता है। कंपार्ट्मेंट के लिए छात्रों को फॉर्म भर्ना होता है। इसके बाद रिज़ल्ट जारी होने के बाद कंपार्ट्मेंट के लिए जो डेट तय की जाती है, उस दिन एग्जाम दिया जाता है।
यह भी पढ़ें – UP Board 10th 12th Result: इस बार छात्रों को मिलेंगे बोनस मार्क्स, कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा कॉपियों की रीचेकिंग का भी होता है ऑप्शन अगर किसी छात्र को परीक्षा में मिले नंबर कम लगते हैं या पासिंग मार्क्स से कम मार्क्स मिले हैं, तो वे कॉपी रीचेकिंग के लिए भेज सकते हैं। इसके बाद नए तरीके से कॉपी चेक की जाती है। टोटलिंग में कोई गलती होती है तो दोबारा उस स्टूडेंट्स के मार्क्स बढ़ जाते हैं। नई मार्कशीट बनती है। स्क्रूटिनी के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा। जिस विषय की कॉपी चेक करानी है उसके लिए अलग से फीस भी देनी होगी।