विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा विद्यालयों से सभी छात्र-छात्राओं के नौवीं कक्षा के अंक मांगे गए हैं। इस संदर्भ में यूपी बोर्ड सचिव ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से शैक्षिक सत्र 2020-21 में माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ रहे 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल की जानकारी मांगी है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में कहा है कि 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार फरवरी 2021 के तीसरे एवं चतुर्थ सप्ताह में निर्धारित थीं। इन परीक्षाओं के बारे में बोर्ड सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से जानकारी मांगी है।
यह भी पढ़ें
यूपी में बिना परीक्षा दिए प्रमोट किये जाएंगे यूजी-पीजी के 30 लाख छात्र, फाइनल इयर के होंगे एग्जाम
वेबसाइट पर अपलोड हो रहे अंक
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते सीबीएसई सहित देश भर के कई शिक्षा बोर्ड पहले ही हाईस्कूल की परीक्षा रद कर चुके हैं। अब यूपी बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा रद कर दी गई है। बीते दिनों ही यूपी बोर्ड द्वारा विद्यालयों को 24 मई तक विद्यार्थियों के नौवीं कक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद से यूपी बोर्ड प्रशासन की वेबसाइट पर 9वीं कक्षा के विषयवार अंक अपलोड होने शुरू हो गए हैं। बीते दिनों प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा में कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 20 मई 2021 के बाद फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें