यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स को अब जाकर राहत मिली है। क्योंकि यूपी बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तिथि जो जारी कर दी है। आज शुक्रवार को ही इसक आधिकारिक तारीख की घोषणा की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल घोषित होंगे। 2 बजे जहां 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे तो उसके दो घंटे बाद ही 12वीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। बता दें कि 10वीं और 12वीं के 51,92,689 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला कल हो जाएगा। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें –
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट में पिछले छह साल से लड़कियों का जलवा गड़बड़ी के निदान के लिए ग्रीवांस सेल का गठन बता दें कि 10वीं और 12वीं में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की पूरी लिस्ट तैयार हो चुकी है। हर साल की तरह इस वर्ष भी अंकपत्र, प्रमाण पत्र की गड़बड़ी के निदान के लिए ग्रीवांस सेल का गठन किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद गड़बड़ी होने पर यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर शिकायत की जा सकती है।
यह भी पढ़ें –
UP Board Result 2022: आज आ सकता है रिजल्ट पर बड़ा अपडेट यहां देखें रिजल्ट यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी होंगे। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के दौरान रस बढ़ने से स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम patrika.com पर हर अपडेट का साथ रिजल्ट भी देख सकते हैं।