लखनऊ

BEd Counselling: बीएड कॉलेजों में अभी भी नहीं मिला एडमिशन, तो न हों निराश, 1.40 लाख सीटों पर अब होगा सीधा दाखिला

(BEd Counselling) अगर आप बीएड करने के इच्छुक हैं और अभी तक एडमिशन नहीं ले सके हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है।

लखनऊDec 22, 2020 / 11:22 am

नितिन श्रीवास्तव

BEd Counselling: बीएड कॉलेजों में अभी भी नहीं मिला एडमिशन, तो न हों निराश, 1.40 लाख सीटों पर अब होगा सीधा दाखिला

लखनऊ. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित पूल काउंसलिंग (BEd Counselling) की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पांच दिन तक चली पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया में 9341 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए हैं। इसके बाद भी यूपी में करीब 1,40,000 सीटें अभी भी खाली हैं। इन खाली सीटों पर अब कॉलेज के स्तर पर सीधे एडमिशन लिए जाएंगे।
सिर्फ इन्हें ही मिलेगा मौका

संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2020-22 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई के मुताबिक सीधे दाखिले की प्रक्रिया अब 24 दिसंबर से शुरू होगी। काउंसलिंग का यह आखिरी चक्र है। महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश केवल बीएड काउंसलिंग पोर्टल के द्वारा ही लिया जायेगा। बीएड काउंसलिंग के इस चक्र में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउन्सलिंग में भाग नहीं लिया है या मुख्य काउंसलिंग अथवा पूल काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था, लेकिन उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें

BEd Counselling: करना चाहते हैं बीएड, तो यूपी में 1.55 लाख सीट अभी भी हैं खाली, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

जमा करने होंगे 750 रुपये

प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि अभ्यर्थी को रुपये 750 रुपये मात्र का नॉन रिफंडेबल केवल ऑनलाइन मोड से (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी की डीटेल को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा। शुल्क महाविद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / BEd Counselling: बीएड कॉलेजों में अभी भी नहीं मिला एडमिशन, तो न हों निराश, 1.40 लाख सीटों पर अब होगा सीधा दाखिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.