गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव ने चंद्रेश भार्गव और अतुल सेठ से इंडस्ट्री की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि दवा उत्पादन में अग्रणी राज्य रहा यूपी ड्रग विभाग के लखनऊ मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों की शिथिल कार्यशैली व निजी स्वार्थ के चलते पड़ोसी राज्यों से भी पिछड़ता जा रहा है। वर्तमान समय में दवा उद्योग की चार सौ से भी कम इकाइयां बची हैं जो पहले करीब 2000 थीं। उन्हें बताया गया कि नए उद्योगों की स्थापना तो दूर, वर्तमान में चल रही दवा इकाइयों को खुद को बचाए रखना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़े – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CM Yogi का वीडियो, नंदी बैल से कुछ ऐसे बतियाते आए नजर टेंडरों में प्रतिभागी होने के लिए लगती है शर्त उत्तर प्रदेश आज दवा उत्पादन के क्षेत्र में कहां खड़ा है, इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात के उद्योगों की स्थिति का अध्ययन करा लें। उद्यमियों ने बताया कि यूपी में सरकारी दवा की खरीद में टेंडरों में प्रतिभागी होने के लिए 5- 20 करोड़ या उससे अधिक की वार्षिक टर्नओवर की शर्त लगाई जाती है। इससे छोटे दवा उत्पादक टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाते। ये शर्त इसलिए लगाई गई है ताकि अधिकारी कुछ चुनिंदा बड़े निर्माताओं को लाभ पहुंचा सकें। कड़ी शर्त का ही परिणाम है कि चुनिंदा दवा निर्माता सिंडिकेट बनाकर अपने हिसाब से रेट देकर ऑर्डर ले रहे हैं।
अब नहीं होगा अत्पीड़न उन्हें बताया गया कि देश के अधिकांश राज्यों में उनके प्रदेश की सभी सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाइयों को किसी भी तरह की टर्नओवर सीमा से मुक्त रखा गया है। इसके चलते वहां के उद्योग फल फूल रहे हैं। अधिकारियों की मनमानी पर मुख्य सचिव को बताया गया कि मुख्यालय पर तैनात अधिकारी ऊंची पहुंच के कारण तबादले के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं। वे तबादला भी रद करा लेते हैं। जब भी कोई उद्यमी उनकी कार्यशैली से शासन को अवगत कराता है तो उनका उत्पीड़न शुरू हो जाता है। इस मुलाकात के बाद उत्पादकों का उत्पीड़न फिर शुरू होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्पीड़न नहीं होगा और लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।