सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में महिला और बच्चियों संबंधी अपराध को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें पुलिस अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इन अपराधों पर लगाम लगाने को कहा। साथ सी कम समय में आराेपियों को सजा दिलाने की बात कही।
पुलिस अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया, “27 फरवरी 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार IPC की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 77,044 FIR में से 75,331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसकी पुष्टि NCRB ने की है।
बता दें, भदोही जिले में 7 नवंबर से 27 फरवरी के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित कुल 221 मामले दर्ज किए गए हैं। इसे बिना देर किए हुए सभी मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
लालू यादव के समधी के घर ED की छापेमारी, 5 घंटे से चल रही कार्रवाई
दूसरे स्थान पर श्रावस्ती जिला है, जहां 358 मामले दर्ज किए गए। इसमें से 356 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका रेशियो 99.44 प्रतिशत है। तीसरे पायदान पर झांसी है। जहां 668 मामले दर्ज किए गए। इसमें से 663 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई। इसका रेशियो 99.25 प्रतिशत है।विदेशों में प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी-सीएम
इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद गृह विभाग के अधिकारियों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है। साथ ही लंबित जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “इस संबंध में जब अगली बैठक हो तो इन दोनों बिंदुओं पर प्रदेश देश में पहले पायदान पर होन चाहिए। इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी।