‘विकास को मिलेगी गति’
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन को बनाए रखा है। जरूरतों के हिसाब से योजनाओं पर खर्च किया जा रहा है और विकास सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गति तेज है और इसका पहिया निरंतर आगे बढ़ रहा है।यूपी में शिक्षक भर्ती पर लगा ब्रेक, मंत्री ने कहा- अभी कोई प्रस्ताव नहीं
उन्होंने कुंभ मेले का विशेष रूप से जिक्र करते हुए इसे दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि यूनेस्को ने कुंभ को “मानवता की अमूर्त धरोहर” के रूप में मान्यता दी है। वित्त मंत्री के अनुसार यह अनुपूरक बजट राज्य के समग्र विकास पर केंद्रित रहेगा।किस विभाग को कितना मिला
ऊर्जा – 8587.27 करोड़वित्त -2438.63 करोड़
परिवार कल्याण – 1592.38 करोड़
पशुधन- 1001 करोड़
लोक निर्माण- 805 करोड़
बेसिक शिक्षा – 512 करोड़
सूचना- 505 करोड़
पंचायती राज – 454.07 करोड़
चिकित्सा- 354.54 करोड़