हरिशंकर तिवारी उत्तर प्रदेश की राजनीति और जेल का पुराना नाता है। जब हरिशंकर तिवारी ने 1985 में जेल में रहते हुए ही गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके बाद राजनीति में उनका कद बढ़ता चला गया। वह मंत्री तक बने। 1985 के इसी चुनाव में वीरेंद्र प्रताप शाही, दुर्गा यादव और राजबहादुर शाही ने भी जेल में रहते हुए चुनाव जीता था।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: यूपी में पांचवें चरण के लिए 1 फरवरी को जारी होगी 11 जिलों की 60 सीटों की अधिसूचना, मतदान 27 फरवरी को
रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया राजा भैया एक दबंग नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उन पर वर्तमान में कई केस हैं। राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा विधानसभा से जीतते आ रहे हैं और 2002 का चुनाव उन्होंने जेल से लड़ा और जीता था। उसके बाद वो मंत्री भी बने। वह कुंडा से लगातार निर्दलीय जीतते आ रहे हैं और अब राजा भैया ने जनसत्ता दल के नाम से अपनी पार्टी बनाई है। इस बार भी राजा भैया कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा से लगातार चुनाव जीतने वाले मुख्तार अंसारी भी जेल में रहते हुए चुनाव जीत चुके हैं। अभी वो जेल में बंद हैं और उनके मऊ सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। मऊ सदर सीट से बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी ने 2017 में जेल से ही चुनाव जीता था।
यह भी पढ़ें