एक नवंबर से शुरू हो रही वोटर लिस्ट चुनाव आयोग प्रदेश अफसरों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है। पिछले दो दिनों से आयोग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में एक नवंबर से शुरू हो रही वोटर लिस्ट में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अब तक चुनाव की तैयारी के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा आयोग ने जिलाधिकारियों से यूपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं, होली महोत्सव, फसल, कोरोना की संभावित तीसरी लहर आदि तमाम मुद्दों पर जानकारी हासिल की ताकि चुनाव पर इसका असर न हो।
जनवरी में चुनाव अधिसूचना हो सकती है जारी जनवरी में चुनाव अधिसूचना जारी होने की संभावना है। 2012 के विधानसभा चुनाव में 28 जनवरी 2012 को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। जबकि 2017 विस चुनाव में अधिसूचना 7 जनवरी को जारी की गई थी और 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव कराए गए थे।