यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा और इस चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की वजह से किसी भी प्रत्याशी को नामांकन के समय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी और उसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पहले चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए नामांकन आज शुक्रवार दोपहर तक ही होगा। गुरुवार तक कुल 388 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए और गुरुवार को 205 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी। प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज में इन बड़े राजनीतिक चेहरे की प्रतिष्ठा दांव पर
पहले चरण में 28 प्रत्याशियों के खिलाफ मामले दर्ज जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब तक भाजप, समाजवादी पार्टी और आरएलडी की आपराधिक छवि वाले 28 उम्मीदवारों ने 58 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को नाम वापसी की अंतिम तिथि से लेकर चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि तक तीन बार अखबारों में अपना आपराधिक रिकॉर्ड प्रकाशित करना होगा, ताकि जनता को उनके बारे में जानकारी हो सके। यह भी पढ़ें