लखनऊ

यूपी के सैन्य अफसर की कैंची धाम में करोड़ों की जमीन होगी जब्त

Kainchi Dham News:बाबा नींब करौली महाराज के कैंची धाम में यूपी के एक सैन्य अफसर की करोडों की भूमि राज्य सरकार जब्त करने की तैयारी में है। इसके अलावा पांच अन्य लोगों की भी जमीन सरकार में निहित करने की तैयारी चल रही है। प्रशासन के इस रुख से हड़कंप मचा हुआ है।

लखनऊNov 12, 2024 / 07:32 am

Naveen Bhatt

उत्तराखंड के कैंची धाम में यूपी के सैन्य अफसर समेत छह लोगों की जमीन जब्त होगी

Kainchi Dham News:यूपी के एक सैन्य अफसर की कैंची धाम में करोड़ों की भूमि जब्त करने की तैयारी हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड में लंबे समय से भू-कानून लागू करने की मांग पर आंदोलन चल रहे हैं। इसी को देखते हुए पिछले माह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदी गई भूमि का ब्योरा तलब किया था। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलों के डीएम से बाहरी राज्यों के लोगों की उत्तराखंड में जमीनों का ब्योरा मांगा था। सभी जिलों ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। नैनीताल जिले के कैंची धाम में भी बड़ी तादात में बाहरी राज्यों के लोगों ने व्यापक पैमाने पर जमीनें खरीदी है। उनमें यूपी के सैन्य अफसर महपति पंवार पुत्र नरसिंह पंवार की 100 नाली भूमि के अलावा प्यूड़ा में तीन लोगों और छिमी मटेला में एक व्यक्ति की कुल 60 नाली जमीन का ब्योरा खतौनी में नहीं है। प्रशासन ने सैन्य अफसर महपति पंवार सहित छह लोगों की भूमि राज्य सरकार में निहित करने की तैयारी कर ली है।

50 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन

यूपी के सैन्य अफसर ने कैंची धाम में सौ नाली जमीन खरीदी है। कैंची धाम में पिछले तीन-चार साल के भीतर जमीनों के दाम आसमान पहुंच गए हैं। यहां पर श्रद्धालुओं की तादात में भी भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। कैंची धाम में एक नाली जमीन का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से ऊपर बताया जा रहा है। इसलिए वर्तमान में सौ नाली जमीन का बाजार रेट 50 करोड़ से अधिक है। दरअसल, उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोग सवा नाली से अधिक भूमि नहीं खरीद सकते हैं। सवा नाली से अधिक भूमि खरीदने के लिए प्रशासन या शासन से अनुमति लेनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें:- जमीन से निकले नाग और फिर प्रकट हुआ शिव मंदिर, रहस्यमय घटना से हर कोई दंग

सिंघानियां की 50 नाली भूमि

कैंची धाम में देश के बड़े-बड़े राजनेता, अभिनेता, उद्योगपति भी जमीनें खरीद रहे हैं। कैंची धाम में प्रशासन ने बाहरी राज्यों के छह लोगों की 210 नाली जमीन का ब्योरा सरकार को भेजा है। इनमें यूपी के सैन्य अफसर के अलावा पीयूष सिंघानिया पुत्र एसएन सिंघानिया निवासी वसुंधरा दिल्ली की 50 नाली और कूल में यूपी के सैन्य अफसर महपति पवार पुत्र नरसिंह पवार की 100 नाली भूमि के अलावा प्यूड़ा में तीन लोगों और छिमी मटेला में एक व्यक्ति की कुल 60 नाली जमीन का ब्योरा खतौनी में नहीं है।

Hindi News / Lucknow / यूपी के सैन्य अफसर की कैंची धाम में करोड़ों की जमीन होगी जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.