लखनऊ

यूपी में मानसून की दस्तक, लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बरसे बदरा

– UP Accuweather Forecast- रिमझिम बारिश के बाद उमस बढ़ी- अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश के आसार- उत्तर प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक

लखनऊJun 22, 2019 / 04:04 pm

Hariom Dwivedi

यूपी में मानसून की दस्तक, लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बरसे बदरा

लखनऊ. मौसम की बेरुखी झेल रहे उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Accuweather Forecast ) ने दस्तक दे दी है। लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश के बाद निकली तेज धूप ने पारे का तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंचा दिया। राजधानी में सुबह हुई तेज बारिश ने लखनवाइट्स को भीगने पर मजबूर कर दिया। लखनऊ ही नहीं, पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर शनिवार को भी होती रही। इससे लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली, बल्कि किसानों के धान की खेती को लेकर चिंता भी कम हुई है। पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र और मऊ सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। लखनऊ में तेज धूप के बावजूद बारिश के कारण हवा में नरमी रही। हालांकि, उमस ने लोगों को दिन भर परेशान रखा।
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की रफ्तार को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घटों के भीतर सूबे में जोरदार बारिश होने की उम्मीद जताई है। साथ ही विभाग का कहना है कि 25 जून तक सूबे का मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है। मानसून के सक्रिय होते ही यूपी के कई जिलों में हवा में नमी भी बढ़ गई। लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता की मानें तो 23 जून से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। 23 से लेकर 25 जून तक सूबे के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है। इन दिनों आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

भीषण गर्मी से जला हिंदुस्तान, पारा पहुंचा 48 पार, हीट स्ट्रोक से 12 की मौत

एक हफ्ते देरी से पहुंचा मानसून
आमतौर पर 12 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो जाती है, जो 28 जून तक पूरे राज्य में पहुंच जाता है। इस बार यूपी में मानसून करीब एक हफ्ते की देरी से पहुंचा है। मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के अंदर पहली मानसूनी बारिश हो सकती है। एजेंसी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के तेज प्रवाह के साथ उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों में हल्की व तेज बारिश होने की उम्मीद है।
बिन बरसे ही निकल गये बदरा
बुंदेलखंड में छाये काले-काले बदरा बिन बरसे ही निकल गये। दिन की शुरुआत होते ही आसमान में काले बादल छाये थे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, इससे पहले बुधवार को चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज में झमाझम बारिश हुई थी। उधर, आगरा सहित पूरे रुहेलखंड में तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल रखा। मौसम विभाग (UP Accuweather Forecast) ने अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

आंधी-बारिश से यूपी में 19 की मौत

Hindi News / Lucknow / यूपी में मानसून की दस्तक, लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बरसे बदरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.