30 जनवरी तक भारी ठंड भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की कमी आएगी। हिमालयी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rainfall) जारी है और अभी आगे भी जारी रहेगी। उत्तराखंड में आज भी जमकर बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि, 30 जनवरी तक भारी ठंड और शीतलहर प्रकोप रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट के तहत यह स्थिति और आगे जारी रह सकती है।
यह भी पढ़ें
अगले पांच दिन उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर का मौसम अलर्ट
एक और पश्चिमी विक्षोभ आने अलर्ट मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी जबकि इनमें से कुछ स्थानों पर 27 जनवरी तक शीतलहर की आशंका व्यक्त की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा। यहां दिन का तापमान कम बना रहेगा। इन्हीं इलाकों में से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। 29 जनवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। जिस वजह से दोबारा बारिश और बर्फबारी की संभावना है। यह भी पढ़ें